बुलंदशहर, जनवरी 21 -- थर्मल पावर प्लांट परिसर में श्रमिकों के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के तहत विशेष पंजीकरण शिविर लगाया गया। इस दौरान प्लांट के उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में लगे कामगारों को सरकारी कल्याणकारी सुविधाओं और सुरक्षा तंत्र से सीधे जोड़ना है। श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रणाली का हिस्सा बनाने का प्रयास शिविर के माध्यम से किया गया। वहीं श्रम परिवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें शिशु एवं मातृत्व सहायता, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना और कन्या विवाह सहायता योजना प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया प...