पूर्णिया, जून 27 -- धमदाहा, एक संवाददाता।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के रोवर्सगंज गांव में सामान का आर्डर लेने के दौरान करंट लगने से धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत सुधीर भगत की करंट लगने से हुई मौत के बाद पंचायत की मुखिया ने वार्ड चार स्थित उसके घर जाकर परिजनों को सहायता राशि दी है। पंचायत की मुखिया उषा देवी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को विशनपुर गांव लाया गया। जहां इसका अंतिम संस्कार किया गया है। उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर सहायता राशि प्रदान की है। वहीं बिशनपुर पंचायत के ही वार्ड नंबर 16 कवैया मुसहरी गांव के उपेंद्र ऋषि की मौत पंजाब के मोगा जिला के नेहाल सिंह थानाक्षेत्र के नंगल गांव में हो गई थी। परिजन उनके लाश को कवैया गांव लाकर अंतिम संस्कार किया है। इसकी सूचना मिलने पर सहायता राशि प्रदान की है। मौके पर जदयू नेता अमर म...