मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- कांटी। एनटीपीसी के आईबी में शुक्रवार को विधायक ई. अजीत कुमार का परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सूआर व एजीएम (एचआर) महेश कुमार सुथार ने स्वागत किया। अधिकारियों ने एनटीपीसी में चल रहे कार्यों से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने श्रमिकों को हो रही परेशानियों का जल्द निराकरण करवाने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि एनटीपीसी का सीएसआर फंड अब कांटी क्षेत्र में ही स्थानीय स्तर पर खर्च होगा। साथ ही स्थानीय श्रमिकों को ही एनटीपीसी में रोजगार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...