शाहजहांपुर, मई 4 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में पेंशनर कल्याण संस्था के अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नार्दन रेलवे रिटायर्ड मेंस वेलफेयर एसोसियेसन के महामंत्री डॉ़ शरद राही द्वारा श्रमिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए शहीद श्रमिकों को याद किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष जयपाल सिंह कनौजिया ने समस्त घटक संघों का आवाहन करते हुए पहलगाम हमले में शहीद लोगों को याद कर हमले की निंदा की। शिक्षक कर्मचारी मोर्चा अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने श्रमिक दिवस को पूरे विश्व में मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालकर शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय शहरी मिशन संघ के अध्यक्ष पंकज अग्निहोत्री ने एक मई शिकागों सम्मेलन पर प्रकाश डालते हुए श्रमिक दिवस क...