बगहा, मई 12 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि । बस्ठा पंचायत के बौद बरवा गांव के लोगों ने पौने दो किमी सड़क श्रमदान व अर्थदान से बना दिया है। दशकों से सड़क की जर्जरता झेल रहे लोगों का इससे फायदा हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बौद बरवा गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर जाने के लिए उत्तर से पीपरपाती गांव के रास्ते से या दक्षिण में बस्ठा का रास्ता पकड़ना पड़ता है। लेकिन बस्ठा वाली सड़क दशकों से जर्जरता की हद पार कर चुका है। इसी को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने वोट नहीं दिया था। उक्त गांव के महानंद यादव, हरिनारायण प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अशोक प्रसाद, संजय प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, सचिन कुमार, महिबुल आजम, घनश्याम यादव आदि ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के पास कई बार गुहार लगायी गयी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंतत: ग्रामी...