बेगुसराय, मई 29 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। रातगांव के बिसौआ स्थित गंगा बाया नदी में लगी जलकुंभी श्रमदान से सफाई की गयी। आंचल व गूंज संस्था की दर्जनों महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं द्वारा बिसौआ पहुंचकर गंगा में गंदगी को साफ किया। मौके पर कामिनी कुमारी ने बताया कि जलकुंभी गंगा का पानीशोख रही है। साथ ही गंगा में व्याप्त गंदगी के कारण आस पास के लोगों को कठिनाई होती है। लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग गंगा को साफ नहीं रखते। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई जरूरी है। उन्होनें बताया कि लगभग 150 महिला परूषों की टोली द्वारा सफाई कार्य किया गया। टीम में मौजूद अवधेश कुमार ने बताया कि जलकुंभी के कारण पानी की धारा को रोक लिया जाता है। इससे आसपास दुर्गंध फैलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...