बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बीहट। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिमरिया धाम गंगा तट के रिवर फ्रंट की साफ-सफाई श्रमदान के जरिये गुरुवार को की गयी। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रियव्रत आजाद, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी समेत बीहट नगर परिषद के कई वार्ड सदस्यों ने श्रमदान कर सिमरिया गंगा तट की साफ-सफाई की। जीरोमाइल में स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई। मौके पर बीहट नगर परिषद के प्रधान सहायक राजकुमार, सफाई निरीक्षक मो. नदीम समेत अन्य मौजूद थे।(नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...