गढ़वा, नवम्बर 9 -- भंडरिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के बसंतपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीन किलोमीटर लंबी सड़क बना दी। सड़क निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियो से लेकर प्रखंड प्रशासन तक कर रहे थे। उसके बाद भी सड़क निर्माण की पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क के कारण जरूरत पड़ने पर गांव तक वाहन भी नहीं पहुंच पाता था। उक्त कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल होता था। थकहारक उन्होंने ही सड़क निर्माण का निर्णय लिया। उसके बाद सड़क का निर्माण हुआ। श्रमदान करने वालों में बजरंग सिंह, अनुराग सिंह, अनिल टोप्पो, संदीप तिग्गा, रंजन केरकेट्टा सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...