गिरडीह, अक्टूबर 24 -- सियाटांड़। कल से चार दिवसीय लोक आस्था का पावन छठ पर्व नहाय-खाय रश्म के साथ शुरू हो रहा है।‌ इसके लिए चहुंओर छठ घाटों की सफाई युद्धस्तर पर चल रही है। आज के समय में जहां सभी लोग छठ घाटों की सफाई के लिए मशीनों व मजदूरों पर निर्भर है; लोग स्वयं छठ घाटों की सफाई करने से कतराते नज़र आते हैं, वहीं नवडीहा ओपी पुलिस इसके लिए मिशाल कायम कर रही है। नवडीहा ओपी प्रभारी स्वयं फावड़े के साथ छठ घाटों की सफाई की अगुवाई कर रहे हैं और उनके साथ है ओपी के सभी एएसआई, एसआई, सिपाही, चौकीदार व पुलिस मित्र, ओपी प्रभारी के इस जनहित के कार्य को देखकर संबंधित गांवों के ग्रामीण भी उनका साथ दे रहे हैं और इस प्रकार छठ घाटों की सफाई अभियान में श्रमदान की एक कड़ी चल पड़ी है। पुलिस का अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक कार्य में श्रमदान लोगों के लिए प्रेरणाद...