अंबेडकर नगर, मार्च 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बिन्देश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरधाभिउरा अकबरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर 23 मार्च तक आयोजित होगा। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रबंधक रक्षा राम वर्मा तथा प्राचार्य डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। कला संकाय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ सतीश कुमार प्रजापति एवं मंगल यादव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा में युवकों के योगदान का महत्व समझाया। स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाया। द्वितीय दिन सोमवार को स्वयंसेवकों के बीच राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को उजागर करने के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर सफाई की। ...