हापुड़, जुलाई 13 -- सावन मास के पहले सोमवार को लेकर ब्रजघाट पूरी तरह से शिवभक्ति में रंग गया। बोल बम, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों से गंगा घाट से लेकर नेशनल हाईवे तक का माहौल भक्तिमय हो उठा। हजारों की संख्या में कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर पवित्र जल भरा और अपनी कांवड़ को सजा-धजा कर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। ब्रजघाट का गंगा तट इस समय पूरी तरह कांवडियों से गुलजार हैं। अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से आए 20 हजार से अधिक शिवभक्तों का रेला शनिवार रात से ही घाटों पर जुटने लगा था। सुबह होते-होते घाटों पर शिवभक्तों की आवाजाही बढ़ गई। कांवड़ियों ने पहले गंगा में डुबकी लगाई। उसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजल से अपनी कांवड़ भरी। इसके बाद पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कांवड़ या...