गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। श्रद्धा और भक्ति के साथ शनिवार को जिले भर में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की। घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। अनंत चतुर्दशी के दिन व्रती पुरुषों ने अपने दाहिने हाथ और महिलाओं ने बाएं हाथ में अनंत सूत्र (धागा) बांधकर जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और संकटों से मुक्ति की कामना की। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। शहर के नवापुरा, चीतनाथ, मिश्रबाजार, महुआबाग, बड़ा महादेवा क्षेत्रों में भक्तों ने सुबह से ही व्रत रख पूजा की तैयारियां शुरू कर दी थीं। पंडित मुन्न पांडेय के अनुसार, अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत रूप का पूजन करने से सभी ...