प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- प्रतापगढ़। महुली स्थित बुद्ध विहार पर गुरुवार को जनपद के धम्मसारथी तत्वलींन भदन्त कल्याणमित्र महास्थविर की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा व संकल्प के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिले अलावा सुलतानपुर, प्रयागराज, रायबरेली व अमेठी के उपासकों ने पुण्य स्मृति को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का बुद्धारम्भ पावन भिक्षु भन्ते अश्वजित व भंते शांति मित्र ने की। आचार्य उमेश चंद्र के नेतृत्व में उपासकों ने परित्राण पाठ किया। कार्यक्रम में बुद्ध विहार के प्रबंधक श्रीराम उमरवैश्य, लीलावती, ललित मित्रा, आचार्य डॉ. शिवमूर्ति लाल मौर्य, गया प्रसाद स्वावलम्बी, सुनीता, दिनेश, आरती आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...