अयोध्या, अक्टूबर 31 -- अयोध्या, संवाददाता। श्रद्धा व सेवा का संगम पूरे परिक्रमा पथ पर दिखाई दिया। परिक्रमा पथ पर कुछ दूरी के अंतराल पर सेवा शिविर समाजिक संगठनों व स्थानीय लोगो ने लगाए थे। श्रद्धालुओं की सेवा करने को लेकर लोगो में उत्साह दिखाई दिया। श्री रामाय सेवा ट्रस्ट द्वारा देवकाली भीखापुर में सेवा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल तथा ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने भगवान श्रीराम व महाबली हनुमान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि परिक्रमा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जनसेवा का अवसर है। सेवा ही सच्ची साधना है। सेवा कैम्प में परिक्रमार्थियों के लिए चाय-पानी, विश्राम स्थल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मेडिक...