पूर्णिया, जुलाई 19 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के हांसी बेगमपुर पंचायत के बेगमपुर हाट पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय लोगों के द्वारा धूमधाम के साथ दिनाभद्री एवं अन्य देवी देवताओं की पूजा की जा रही है। वही पूजा होने से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है। पूजा होने से क्षेत्र में मेला आयोजन भी किया गया है। मेला में तरह तरह की दुकानें लगी हुई है। जिसमें खेल खिलौने, मिठाई, चाट पापड़ी, ओखरा आदि सामानों की बिक्री काफी हो रही है। पूजा स्थल को का काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जिसका आकर्षक रूप लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। पूजा को लेकर क्षेत्र की महिलाओं में काफी उमंग और उत्साह है। मेला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ऋषि, मेला सचिव कुंदन ऋषि, कोषाध्यक्ष साजन कुमार ऋषि तथा कमेटी के कई अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल...