बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को छठव्रतियों ने पारंपरिक विधि- विधान के साथ खरना का अनुष्ठान पूरा किया। महापर्व छठ के तीसरे दिन के अनुष्ठान में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को आज यानी सोमवार को अर्घ्य पड़ेगा। भगवान भास्कर को अर्घ्य के लिए सभी छठ घाटों को सजाने- संवारने में ग्रामीण दिन-रात जुटे हैं। गांव से छठ घाटों तक जाने वाली सभी सड़कें रंग-बिरंगे बल्ब व ट्यूब लाइट से रोशन हो रही हैं। छठव्रतियों की सुविधा को देखते हुए गंगा बाया व बलान नदी के छठ घाटों की साफ-सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। गंगा बाया नदी के झमटिया, बेगमसराय, सूरो, दादुपुर, रानी गोला घाट, दरगहपुर, चमथा पुल घाट तथा बलान नदी के रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा, बछवाड़ा, मरांची, भीखमचक, नैपुर, भरौल,...