सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर स्थित मौसी बाड़ी से जोकबहार जगन्नाथ मंदिर तक घूरती रथयात्रा श्रद्धापूर्वक व धूमधाम से निकली गई। रथयात्रा को लेकर देवी गुड़ी मंदिर में पुरोहित व यजमान के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह को जयकारा लगाते हुए रथ का परिक्रमा कराने के बाद रथ पर स्थापित किया गया। रथयात्रा एक बजे मंदिर परिसर से निकाली गई। मौके पर महाप्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रथ यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर टोंगरी टोली, बरपानी, बेलगड़ मुख्य पथ होते हुये लगभग दस किलोमीटर की यात्रा के बाद जोकबहार जगन्नाथ मंदिर पहुँची। रथयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद थी। रथयात्रा को सफल बनाने में ज...