मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- सीतावनी में श्रद्धा पर्व के दौरान दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने श्रद्धा पर्व का आयोजन सीतावनी में शनिवार को किया था। भावाधस के प्रथम धर्म गुरु विकल जी विकल जी महाराज की पूर्णिया तिथि पर मनाया जाता है। शनिवार को दूसरे दिन श्रद्धा पर्व में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं कैलाश एकलव्य, राहुल, पवन अनार्य, सतीश पार्छे, मोनू, हरीश और खिलेंद्र आदि को भारतीय वाल्मीकि धर्म के राष्ट्रीय मुख्य संचालक राकेश दानव और राष्ट्रीय मुख्य प्रमुख भीम अनार्य ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...