बदायूं, अगस्त 21 -- गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में श्रद्धा कौशल संवर्धन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार 21 अगस्त से होगा, जो कि 24 तक चलेगा। शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 15 से 60 वर्ष के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को ढफली, कर्मकांड, संस्कार, संभाषण और स्वावलंबन आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 अगस्त की शाम पांच बजे दीप प्रज्ज्वलन और संकल्प के साथ शिविर का शुभारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...