सोनभद्र, अगस्त 28 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली में श्री गणेश चतुर्थी पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया। विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर परियोजना प्रमुख संदीप नायक ने पूजनोत्सव का शुभारंभ किया जिसमें तमाम अधिकारी व कर्मचारी परिवार जनों संग शामिल हुए। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं और बाल भवन के बच्चों द्वारा गणेश वंदना और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स), सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,...