शामली, जनवरी 23 -- अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पूरी तरह से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की आराधना में लीन दिखाई दिया। बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे पीले वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुँचे, जिससे संपूर्ण वातावरण बसंती रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या निर्मला मलिक द्वारा माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुभ रूप से प्रारंभ किया। इस दौरान प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अव...