गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-4 स्थित आर्य समाज समर्पण शोध संस्थान में रविवार को साप्ताहिक सत्संग श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित हुआ। ओमपाल शास्त्री ने वैदिक विधि से यज्ञ संपन्न कराया। सामवेद पाठ के दौरान विश्व शांति की कामना से आहुतियां दी गईं। यज्ञ के बाद मधुर भजन और प्रेरणादायक उपदेश हुए, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में खेमचंद शास्त्री, प्रमोद चौधरी, रमेश आर्य समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...