देवघर, दिसम्बर 26 -- मधुपुर। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में ऐतिहासिक वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने दोनों वीर बालकों के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रिया कुमारी, काव्य सिंह और साक्षी कुमारी द्वारा उनकी जीवनी और उनके जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाया गया। जबकि रिया कुमारी ने शहादत पर एक गीत गाकर भाव विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया की किन परिस्थितियों में ये दोनों वीर बालक इतिहास पुरुष बने और उन्होंने अपने धर्म की रक्षा की। गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों का बलिदान हुआ, लेकिन इन दोनों बाल वीरों का दीवार में चुनकर, यातना देकर ...