सहरसा, अगस्त 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर को समर्पित 216 फीट की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा रविवार को भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। कांवड़ यात्रा मुंगेर के छर्रा पट्टी गंगा घाट से लेकर बलथी चौक, सरडीहा होते हुए बाबा मटेश्वर धाम की ओर अग्रसर थी। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह के द्वारा बलथी चौक पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वे स्वयं उपस्थित होकर कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे। मौके पर संजय कुमार सिंह ने कहा कि 216 फीट कांवड़ यात्रा हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। कांवड़ियों की सेवा करना ...