चतरा, अप्रैल 21 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा में गुड फ्राइडे के बाद शनिवार 12 बजे रात्रि को ईस्टर का त्योहार पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। चतरा के बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में पास्का जागरण की धर्मविधि अर्पित की गई। पास्का जागरण फादर नोबोर कुजूर और तिलोस्फर बाड़ा ने अन्य पुरोहितों के साथ मिस्सा बलिदान अर्पित कर किया। पास्का जागरण के वक्त मोमबत्तियां जलाई जलाई गयी, साथ ही बपतिस्मा के वक्त किया जाने वाला करार दोहराया जाता है। पास्का जागरण की धर्मविधि प्रारंभ होने से पूर्व सभी लाइटें बुझा दी गयी। और मोमबत्ती की आशीष के बाद उपस्थित सभी लोग अपनी अपनी मोमबत्ती पास्का मोमबत्ती की लौ से ही जलाये। ईसाई धर्मावलंबियों की मान्यता है कि येसु मसीह गुड फ्राइडे के तीसरे दिन जी उठे थे। यीशु का जी उठना अंधकार पर प्रकाश की जीत मानी जाती...