सहारनपुर, जनवरी 25 -- सरसावा। श्री गुरु रविदास महाराज जी के 649वें गुरुपर्व के पावन अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास युवा सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार सुबह 5 बजे प्रभातफेरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गई। प्रभातफेरी की शुरुआत समिति अध्यक्ष पवन बर्मन, उपाध्यक्ष अश्वनी व संदीप छापड़ा तथा पूर्व सभासद विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की गई। वक्ताओं ने कहा कि गुरु रविदास महाराज की शिक्षाएं समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश देती हैं, जो आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं। वरिष्ठ समाजसेवी सेवाराम बर्मन ने कहा कि गुरु जी की शिक्षाएं प्रेम और सद्भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। प्रभातफेरी के दौरान गुरु वाणी के कीर्तन हुए तथा श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। प्रभातफेरी कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई ...