फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- खागा। नगर पंचायत के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सभागार में गुरुवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह समेत सभासदों ने अटल जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने सरल स्वभाव, ओजस्वी वाणी और दूरदर्शी नेतृत्व से देश को नई दिशा दी। उनका जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में भी अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन मनाया गया। विद्यालयों में गोष्ठियों, भाषण प्रतियोगिता...