कौशाम्बी, जून 13 -- फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के बुकनापुर गांव निवासी सुभाष शुक्ला पुत्र विनोद शुक्ला ने बताया कि 11 जून को वह परिवार के साथ दर्शन करने शक्ति पीठ कड़ा धाम गया था। वहां कालेश्वर घाट से चोरों ने उसकी बोलेरो चोरी कर ली थी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू करा दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...