प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कर्नाटक प्रदेश के थाना आलमेल जिला विजयपुर स्थित देवन गांव निवासी सरणप्पा के पुत्र सिद्धारुण तीन दिन पहले प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने आए थे। वहां से 27 फरवरी को अयोध्या धाम जा रहे थे। चिलबिला चौराहे के पास नाश्ता करने के दौरान उनका आई फोन 15 कहीं गिर गया। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार ने श्रद्धालु के मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया तो कोतवाली नगर और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो घंटे के भीतर मोबाइल (आई फोन 15) ट्रेस कर बरामद कर लिया। मोबाइल फोन श्रद्धालु को सुपुर्द कर किया गया। श्रद्धालु ने पुलिस का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...