मथुरा, फरवरी 22 -- मथुरा। प्रयागराज महाकुंभ में रोडवेज की बसों को लगातार संचालित किया जा रहा है। शासन के आदेश पर प्रत्येक जिले से प्रतिदिन बसों को प्रयागराज भेजने का क्रम जारी है। मथुरा डिपो से भी प्रतिदिन बसों को प्रयागराज रवाना किया जा रहा है। शुक्रवार को मथुरा से 30 बसों को प्रयागराज रवाना किया गया। दरअसल, महाकुंभ अब अपने आखिरी दौर की तरफ बढ़ रहा है. अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। महाकुंभ में आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि का है, जो 26 फरवरी को होगा। यूं तो महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार संगम नगरी पहुंच रही है। श्रद्धालुओं का उत्साह एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है। महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज में एक बार फिर भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसको लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज में तैयारी चुस्त दुरुस्त हैं। वह...