सीतामढ़ी, मई 29 -- सीतामढ़ी, एक संवाददाता। पुनौरा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात पुनौरा धाम आये यात्रियों से गाली-गलौज व मारपीट कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के जानकी नगर टोला निवासी मदन राय का पुत्र नवल राय व रामबाबू महतो का पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी बाहर से आए यात्रियों से किसी बात को लेकर गाली-गलौज व मारपीट कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुनौरा थाना के सअनि अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपी को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान दोनों आरोपी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने लगे। इसके बाद मौके पर अन्य पुलिस बल को बुलाया गया। बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने लाया। इसके कारण पुनौरा मंदिर परिसर में अफरातफरी म...