फतेहपुर, फरवरी 1 -- फतेहपुर,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना के बड़े पुल के पास शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे लगी दूसरी गाड़ी भी जाकर उसमें भिड़ गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के कुल सात लोग घायल हो गए। जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान प्रांत के जयपुर निवासी 75 वर्षीय रामदेव दास परिवार के लोगों के साथ टाटा मैक्स गाड़ी से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। वहां से लौटते समय बड़े पुल के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई इसी दौरान पीछे से आई एक चार पहिया गाड़ी ने भी टक्कर मार दी। जिसके चलते अनियंत्रित होकर टाटा मैक्स पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। 108 एंबुलेंस सेवा की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क...