बिजनौर, अक्टूबर 14 -- कथा वाचक वीरेश शास्त्री जी ने ग्राम धौकलपुर में चल रही श्री मद भागवत कथा में बताया कि मन, चित्त, बुद्धि को प्रदान करके अहंकार को दूर करके मोह माया को त्याग कर श्री मद भागवत कथा को जो भी भक्त श्रवण करते हैं उनके पापों का नाश हो जाता है। कथा में धुन्धकारी का वर्णन किया। जिसने अपने माता पिता को बहुत कष्ट दिया लेकिन कथा को श्रवण करने से उसका उद्धार हुआ। कथा में पिंटू मलिक तथा रूबी मलिक मुख्य यजमान रहे।कथा का आयोजन बाबा केसरी दास द्वारा किया गया।कथा में ग्राम प्रधान सचिन मलिक, अंकित कुमार, पराग अग्रवाल, चंद्र प्रकाश शर्मा, अमन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...