गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर। सूर्यकुंड धाम में 30 दिवसीय श्रावण महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुद्राभिषेक किया व रुद्र महायज्ञ में आहुति डाली। शाम को पंडित अवनीश शुक्ल ने श्रद्धालुओं को शिव पुराण की कथा का रसपान कराया। कथा वाचक पंडित अवनीश शुक्ल ने बताया कि भगवान शिव के नाम का जाप करने से मनुष्य जन्म मरण के बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने शिव नाम जप की महत्ता बताते हुए कहा कि जो मनुष्य संसार में शिव नाम जप मे श्रद्धा पूर्वक संलग्न रहते हैं वही वास्तव में वेदों के अनुयाई पुण्यआत्मा और धन्य विद्वान है। कार्यक्रम का संयोजन सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर वीना श्रीवास्तव, मनोरमा देवी, रमेश पांडेय, अर्चना शर्मा, सरस्वती त्रिपाठी, बबलू साहनी, रघुनंदन शुक्ला, दिलीप रस्तोग...