अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर बुधवार को उमड़े लाखों श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाकर पुण्यार्जन किया। ठंडक के बावजूद कल्पवासी श्रद्धालुओं ने भोर से ही मां सरयू की पावन धारा में डुबकी लगानी शुरु कर दी थी जबकि बाहर के जनपदों से श्रद्धालुओं का आगमन धूप चढ़ने के बाद शुरु हुआ। सुबह-सुबह तो सरयू नदी के घाटों पर भीड़ कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालु अपने पूरे प्रवाह में निकल पड़े। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां सरयू की पावन धारा में डुबकी लगाकर पहले स्वयं को पवित्र किया फिर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने मनोरथ पूर्ण करने की कामना। पुनः श्रद्धालुओं का रेला हनुमानगढ़ी पहुंचा। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्राली बैरियर के साथ रस्सा लगाकर प्...