रांची, मार्च 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में बुधवार की सुबह 10 बजे द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का अभिनंदन किया गया। समारोह समिति के मुख्य संयोजक विनय सरावगी, संयोजक मंडली के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य को माला और अंग वस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। चरण पादुका खड़ाऊ पूजन मुख्य यजमान मनोज चौधरी ने सपत्नीक किया। शंकराचार्य ने सभी को आशीर्वचन व प्रसाद दिया। वहीं, गुरुवार अपराह्न 3 बजे हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में उनका नागरिक अभिनंदन होगा। शंकराचार्य धर्म सभा में प्रवचन भी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...