पौड़ी, अप्रैल 4 -- नवरात्रि के सप्तम दिवस में भी देवी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर से सटे हुए अछरीखाल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन होते रहे। वहीं, कोट ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में भी दैनिक पूजन के साथ पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न प्रतिभागी टीमों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान डाडापानी जय ज्वाल्पा कीर्तन मंडली वार्ड न 10 पौडी, कीर्तन मंडली देवल, कीर्तन मंडली फलस्वाडी, बौंसरी, गौरा कीर्तन मंडली सर्किट हाउस, थाती माता कीर्तन मंडली कठुड टीमों ने कीर्तन भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। धूंयेल में सभी श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लेते हुए व्यास के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया। ...