अमरोहा, जनवरी 31 -- क्षेत्र के गांव बिजौरा में बूढ़े बाबू के मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ गुरुवार को हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। मेलों के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति को जानने व समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने सरोवर में हाथ-मुंह धोकर बूढ़े बाबू का आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्र में कुशलता की कामना भी की। मेला कमेटी से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने की अपील की। वहीं ग्राम प्रधान नदीम अहमद के आवास पर विधायक का स्वागत भी किया गया। इस दौरान विधायक पुत्र देवेंद्र खड़गवंशी भी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर में बस्ती स्थित बूढ़े बाबू के मठ पर शुक्रवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां आयाजकों ने मेला आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...