लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक में श्री लाडली जू के प्राकट्य उत्सव पर एक शाम श्री राधा रानी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्य राजेश शुक्ल व कार्तिक शुक्ल ने वैदिक मंत्रों से पं. कृष्णा शंकर शर्मा से श्री राधारानी का पूजन कराया, श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग अर्पण किया। श्री राधा नाम का संकीर्तन व भव्य भण्डारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर कमल कृष्ण मेहरोत्रा, अमित टंडन, सुबोध टंडन, पार्षद अनुराग मिश्रा, आशू टंडन, प्रद्युम्न कपूर, विनीत शंकर शर्मा, अंकुर दीक्षित, उत्तम कपूर, पार्षद सीबी सिंह, पार्षद मनीष रस्तोगी, अनुराग पांडेय, पंडित नीरज अवस्थी, दिनेश कुमार झिंगरन, अतुल मेहरोत्रा, प्रदीप कुमार वर्मा, संदीप टंडन समेत कई अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...