नोएडा, जुलाई 29 -- नोएडा, संवाददाता। पवित्र सावन मास और नाग पंचमी पर मंगलवार को विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही शिव भक्त मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गए। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा। नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाया। कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में के मुख्य द्वार पर नाग देवता की तस्वीर लगाकर पूजा की। तस्वीर पर दूध, लावा, चंदन सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर अर्चना की। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, वोडा महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और महाभिषेक हुआ। सनातन धर्म मंदिर के पूजारी ने बताया कि नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...