बुलंदशहर, अगस्त 9 -- अनूपशहर, संवाददाता। श्रावण माह की पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुरोहितों से विभिन्न संस्कार संपन्न कराकर पुण्य लाभ कमाया। छोटी काशी में पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दराज के श्रद्धालुओं का एक दिन पूर्व ही गंगा तट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार की भोर होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के जेपी घाट, परशुराम घाट, लाल महादेव घाट, त्रिवेणी घाट पर हर-हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान शुरू किया। स्नानोप्रांत श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर ही पुरोहितों से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण की कथा का श्रवण कर गरीबों को आटा, दाल, वस्त्र आदि दान किया। वर्षा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रही। जाह्नवी द्वार से शिव चौक तक तथा जेपी घाट ...