प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर। श्रीआदि शंकर विमान मंडपम मंदिर त्रिवेणी बांध के पास स्थित मईया राम रसोई में मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को दही और जलेबी का वितरण किया गया। यहां 12 जनवरी से अनवरत अन्न प्रसादम का वितरण किया जा रहा है। संचालिका शिखा खन्ना ने बताया कि इस रसोई में बिना लहसुन और बिना प्याज का उपयोग किए शुद्ध सात्विक भोजन और जलेबी का वितरण किया जाता है। व्यवस्था समिति के सदस्य अजय मिश्रा ने बताया कि अब तक लाखों श्रृद्धालु प्रसादम ग्रहण कर चुके हैं। रसोई में अब तक विशिष्ट लोगों में निदेशक इंडिया थिंक काउंसिल सौरभ पांडेय, कुलपति गुजरात विश्वविद्यालय प्रो. नीरजा गुप्ता प्रसाद ग्रहण कर चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...