जहानाबाद, अप्रैल 6 -- जहानाबाद। रामनवमी को लेकर शहर के कई चौक-चौराहों पर शर्बत स्टॉल लगाए गए थे। शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शर्बत पिलाया जा रहा था। उन्हें फल भी दिए जा रहे थे। शहर के अस्पताल मोड़, अरवल मोड़, सट्टी मोड़, मल्लचक रोड़, कुटिया, लाल मंदिर समेत कई जगहों पर स्टॉल लगाकर लोग जुलूस आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। सैंकड़ों लोग स्टॉल के समीप खड़े थे। जैसे ही रामनवमी का जुलूस पहुचा लोग श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाने में लग गए। जुलूस में शामिल लोगों के बीच अरवल मोड़ स्थित महावीर मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था। वहीं गुलाबजल और इत्र भी छिड़के जा रहे थे। उधर, काको में श्रद्धा के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए शर्बत की व्यवस्था थी। लोग भगवान राम की झांकी देखने के लिए बाजार में उमड़ पड़े थे। चहुंओर ...