पलामू, मार्च 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में श्री श्याम मित्र मंडल के नेतृत्व में निशान पूजन व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल की आकर्षक साज-सज्जा ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान निकली श्याम निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जय घोष से वातावरण श्याम मय हो गया। रविवार को मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्री श्याम बाबा का विशेष पूजन किया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने मनोरम भक्ति गीतों की प्रस्तुती की। श्री श्याम बाबा को अर्पित सवामणि भोग के उपरांत आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर ढाई बजे के बाद निकली श्री श्याम निशान यात्रा के दौरान सबसे आगे सुसज्जित वाहन पर श्री श्याम बाबा को व...