गंगापार, जनवरी 29 -- बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पचदेवरा बाजार के समीप संगम स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार स्थानीय होने का फायदा उठाते हुए चालक को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामले का शांत कराते हुए श्रद्धालुओं को मिर्जापुर की ओर भेजा। घटना के बाद प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर जहां श्रद्धालुओं के गाड़ियों की कतार लग गई वहीं मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बाजार के लोगों ने बताया कि महाकुम्भ मेले से लौट रही श्रद्धालु की कार से स्थानीय बाइक मामूली रूप से टकरा गई। गुस्साए ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं को पीट दिया। मौके पर पुलिस मामले को शांत कराया‌।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...