भागलपुर, फरवरी 13 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ओलापुर गांव से बुधवार को माघी पूर्णिमा को लेकर अहले सुबह टोटो से बटेश्वर स्थान गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का टोटो पीरपैंती-शिवनारायणपुर एनएच 80 पर मकरंदपुर संथाली टोला के पास पलट गया। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोग मामूली लोग से घायल हो गए। जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओलापुर गांव के सुदर्शन महलदार अपनी पत्नी फूलन देवी (71 वर्ष) और अन्य लोगों के साथ टोटो पर बटेश्वर स्थान जा रहे थे। बुधवार की सुबह चार से पांच बजे के बीच एनएच 80 पर मकरंदपुर संथाली टोला के पास टोटो ढलान पर चढ़ने लगा तो पिछला टायर फट गया। जिससे टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे फूलन देवी की मौत हो गई जबकि सुदर्शन पासवान, काजल देवी, रियांस के अलावा बसंतपुर की...