कौशाम्बी, जनवरी 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के समीप रविवार शाम श्रद्धालुओं से भरा तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को खागा (फतेहपुर) के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गोली निवासी 70 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र केदार दास, 58 वर्षीय रामसजीवन पुत्र दुर्गा प्रसाद, 47 वर्षीय रामबाबू पुत्र रामकुमार, 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बच्चन, 17 वर्षीय शिवपूजन पुत्र भैरव प्रसाद, 25 वर्षीय गुलशन पुत्र रोशन लाल, 32 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र रवींद्र सिंह, 18 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र विमलेश रविवार की सुबह घर से प्रयागराज संगम स्नान करने गए थे। स्नान के बाद सभी टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे। कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलामीपुर ...