पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़। जिला मुख्यालय में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार श्रद्धाभाव से मनाया गया। शहर के कालीभषाण मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर, दूधनाथ मंदिर, भगत पाड़ा शिव मंदिर, बिजली आफिस मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अनंत भगवान की पूजा पारंपरिक तरीके से की गई। इसके बाद महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। अनंत पूजा को लेकर महिलाओं व बच्चों में अधिक उत्साह था। मंदिरों में पूरोहित द्वारा श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी की कथा सुनाई गयी। वहीं भगवान को मीठे पकवान के साथ पुड़ी और मिठाई भी चढ़ाया गया। अनंत व्रत का सनातन धर्म में अलग और विशेष महत्व है। इस व्रत का संबंध देवता और दैत्यों द्वारा अमृत प्राप्ति के लिए सागर मंथन से है। इधर अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान स्थान...