बस्ती, नवम्बर 15 -- कप्तानगंज। बाल दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पंडित जवाहरलाल नेहरू को लोगों ने श्रद्धापूर्वक याद किया। विद्यालयों में बाल मेला और खेल का आयोजन किया गया। एमसीसी इंटरनेशनल स्कूल में भी नेहरू के चित्र पर प्रबंधक दिनेश मिश्रा और प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा ने‌ माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल दिवस पर बच्चों ने विभिन्न चीजों के स्टाल लगाए। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने खूब खरीदारी की। बच्चों ने कबड्डी खो-खो सहित विभिन्न खेलों में प्रदर्शन किया। पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज और मां गायत्री इंटर कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भी बाल दिवस मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...