सोनभद्र, अगस्त 21 -- अनपरा/शक्तिनगर। संवाददाता। ऊर्जांचल के मंदिरों में गुरुवार को लड्डू गोपाल की छठी श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। अनपरा शिवमंदिर में सुंदरकाण्ड महिला समिति ने जमकर भजन सोहर गाये और भगवान श्री कृष्ण को मिश्री-माखन का भोग लगाया गया। कई मंदिरों व घरों पर इस दौरान कढ़ी-चावल का भी भोग लगाया गया।देर शाम तक भजनों की जमकर बयार बही जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में महिला मंडल द्वारा सोहर गीत गाकर श्रद्धांलुओं का मन मोह लिया। ढ़ोल ताल के धुन पर महिलाएं जमकर थिरकी। मंदिर के पुजारी अजय शास्त्री ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान को छप्पन भोग चढ़ाया। महिलाओं ने फूलों की होली खेली गई और भक्तों ने हवन यज्ञ किया।भंडारे में देर शाम तक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...